Potato Face Pack: पाना चाहते हैं चमकदार खूबसूरत त्वचा, तो अपनाएं आलू से बना ये फेस पैक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 11, 2023

Potato Face Pack: सभी लोगों को खूबसूरत, बेदाग और चमकीली त्वचा पसंद होती है। लेकिन इस भगदड़ वाली जिंदगी में लोगों को कई बार धूप, धूल और गर्मी का सामना करना पड़ता हैं। मार्केट से ऐसे कई केमिकल बेस्ट प्रोडक्ट आ गए हो आपकी त्वचा को संवारने का दावा करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स की वजह से त्वचा अच्छी होने की वजह खराब हो जाती है। कई लोग तो पार्लर में महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाते हैं लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं।

ऐसे में आज हम इस लेख के द्वारा आपको बताएंगे कि आप किस तरह से आलू का इस्तेमाल निखरी त्वचा पाने के लिए कर सकते हैं। जी हां, आलू हमारी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। आलू त्वचा को गहराई से साफ करता है। यह चेहरे पर मौजूद गंदगी, डैड स्किन और एक्स्ट्रा तेल को हटाने में मदद करता। इसमें ऐसे कई गुण होते हैं। जिसकी वजह से यह झुरियां और फाइन लाइंस की समस्या को दूर करने में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं की निखरी त्वचा के लिए आलू का इस्तेमाल किन तरीकों से किया जा सकता है।

Potato Face Pack: पाना चाहते हैं चमकदार खूबसूरत त्वचा, तो अपनाएं आलू से बना ये फेस पैक

आलू का रस

चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे पर आलू का रस लगा सकते हैं। इसके लिए आलू को मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें। अब कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। आलू चेहरे की डीप क्लीनिंग करेगा। इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाता है। इसे रोजाना इस्तेमाल करने से चेहरा निखर जाता है।

आलू और दही

निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आलू और दही का फेस पैक भी बनाया जा सकता है। दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। जो दाग धब्बों को साफ करने में और त्वचा की रंगत सुधारने में सहायता करता है। वही आलू त्वचा को एक्स्ट्रा सिबम के उत्पादन को रोकने में मदद करता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए आप आलू को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें दो चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। आप हफ्ते में से एक दो बार कर सकते हैं। आपको फर्क साफ नजर आएगा।