गर्मियों में मनी प्लांट को ऐसे रखें हरा-भरा, मिट्टी में मिलाएं ये खास सामग्री, पत्तियां होंगी बड़ी और बेल होगी घनी

Author Picture
By Swati BisenPublished On: April 19, 2025
Money plant growth tips

मनी प्लांट न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि इसे वास्तु और फेंगशुई में भी शुभ माना जाता है। इसकी हरी-भरी बेल और चमकदार पत्तियां तभी सुंदर दिखती हैं, जब इसे सही देखभाल और पोषण मिले। आज हम आपको दो ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो मनी प्लांट की ग्रोथ को तेज करने के साथ-साथ उसे कीटों और फफूंद से भी बचाती हैं।

मनी प्लांट को चाहिए पौष्टिक खाद

गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को नियमित रूप से पानी देना बेहद जरूरी होता है, ताकि उसकी मिट्टी में नमी बनी रहे। लेकिन केवल पानी देना ही काफी नहीं होता, पौधे की बढ़त और सेहत के लिए पौष्टिक खाद की जरूरत भी होती है। यहां हम बात कर रहे हैं गोबर की खाद और बोरेक्स पाउडर की, जो मनी प्लांट के लिए बेहद लाभदायक हैं।

गोबर की खाद: मिट्टी को बनाए उपजाऊ

गोबर की खाद एक जैविक खाद है जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक पोषक तत्व पौधे की जड़ों को मजबूती देते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। इससे मनी प्लांट की बेल घनी और पत्तियां बड़ी होने लगती हैं।

बोरेक्स पाउडर: बोरॉन से भरपूर पोषण

बोरेक्स पाउडर में बोरॉन नामक सूक्ष्म पोषक तत्व होता है, जो पौधे की कोशिकाओं के निर्माण और नई पत्तियों के विकास में सहायक होता है। साथ ही यह मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाता है और फंगल संक्रमण से भी बचाता है। लेकिन ध्यान रहे, इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें।

कैसे करें उपयोग?

  • सबसे पहले मनी प्लांट की मिट्टी को थोड़ा खोदकर उसकी गुड़ाई करें।
  • फिर उसमें 2 मुट्ठी गोबर की खाद और 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर अच्छी तरह मिला दें।
  • इसके बाद हल्का पानी दें ताकि खाद मिट्टी में अच्छे से समा जाए।

नोट: बोरेक्स पाउडर का उपयोग महीने में केवल एक बार ही करें। अधिक मात्रा में देने से पौधे को नुकसान हो सकता है।

परिणाम: पत्तियां होंगी बड़ी और चमकदार

इस उपाय को अपनाने से कुछ ही हफ्तों में मनी प्लांट की पत्तियां बड़ी और चमकदार दिखने लगेंगी। पौधा न सिर्फ हरा-भरा रहेगा, बल्कि रोगों से भी दूर रहेगा।