मोगरे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये 3 सीक्रेट टिप्स और देखें रिजल्ट

Author Picture
By Swati BisenPublished On: April 23, 2025
Mogra Plant Care Tips

Mogra Plant Care : जैसे ही गर्मियों का आगाज़ होता है, मोगरा ऐसा पौधा है जो पूरे बगीचे को अपनी भीनी-भीनी खुशबू से भर देता है। इसकी सफेद, मनमोहक कलियाँ हर किसी का ध्यान खींचती हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि लोग इसे अपने घरों में लगाते तो हैं, मगर इसमें या तो फूल आते ही नहीं, या बहुत कम दिखाई देते हैं।

अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं, क्योंकि हम लेकर आए हैं मोगरे में ज्यादा फूल पाने के लिए तीन बेहद कारगर और आसान उपाय। अगर अभी से इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आने वाले महीनों में आपका मोगरा खुद ही फूलों से लद जाएगा।

मोगरे को दीजिए भरपूर धूप

मोगरे में नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये 3 सीक्रेट टिप्स और देखें रिजल्ट

अगर मोगरे का पौधा फूल नहीं दे रहा है, तो सबसे पहले यह देखें कि वह कितनी धूप में रखा है। मोगरे को कम से कम 7 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए। यदि पौधा ऐसी जगह रखा है जहां पर्याप्त रोशनी नहीं पहुंचती, तो फूल कम या बिल्कुल नहीं आएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप इसे ऐसी जगह रखें जहां उसे दिनभर की अच्छी रोशनी और हल्की गर्मी मिले।

मिट्टी की देखभाल से खिलेंगे फूल

हर 20 दिन में मोगरे के गमले की मिट्टी की गुड़ाई करना बेहद जरूरी है। मिट्टी को हल्का-फुल्का करना और उसमें से खरपतवार हटाना पौधे को सांस लेने का मौका देता है। इसके साथ-साथ मिट्टी में थोड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट मिलाना पौधे को पोषण देगा।

खास बात यह है कि सिंचाई करते समय पानी में थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt) मिला दें। यह पौधे को जरूरी मैग्नीशियम और सल्फर प्रदान करता है, जिससे फूलों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है और पौधा घना और हरा-भरा बनता है।

नमी का रखें संतुलन

मोगरे के पौधे की मिट्टी को पूरी तरह सूखने ना दें। इसकी जड़ों को नमीयुक्त मिट्टी चाहिए होती है। खासकर गर्मियों में जब तापमान तेजी से बढ़ता है, तब पौधे को नियमित अंतराल पर पानी देना अनिवार्य हो जाता है। पानी देते वक्त कोशिश करें कि पत्तियों पर भी हल्का पानी छिड़कें ताकि धूल हटे और पौधा ताजगी से भर जाए।