अगर आप भी है ब्लैकहेड्स से परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 16, 2022

नई दिल्ली : आमतौर पर आजकल आपने देखा होगा कि फेस पर होने वाले ब्लैक हेड्स को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक बहुत ही शानदार नुस्खा जिसे अपनाकर आप ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

इससे पहले हम आपको बता दे कि ब्लैक हेड्स होने का मुख्य कारण हाइजीन की कमी, चिंता, धुल मिटटी, पोषण की कमी व नींद पूरी न होना होता हैं। और इन्ही कारणों से अगर आप भी इससे परेशान है तो आइयें अपनाइए ये  घरेलू उपाय:-

अपनाएं ये घरेलु नुस्खे-

1- अगर आप ब्लैक हेड्स से परेशान हैं तो 3 चमच्च पानी और 3 चमच्च बेकिंग सोडा बराबर मात्रा में मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को त्वचा पर लगा कर सूखने दे और कुछ देर बाद इसे गरम पानी से धो लें।

2- ब्लैक हेड्स से परेशान हैं तो शहद को 15 मिनट के लिए हल्का सा गर्म करें, फिर इसे ब्लैक हेड वाली त्वचा पर लगा लें। वहीं थोड़े समय बाद इसे पानी से साफ़ कर लें।

3- ब्लैक हेड्स के लिए नींबू का रस दिन में 3-4 बार ब्लैक हेड पर लगा लें, क्योंकि इससे ब्लैक हेड्स जल्द ही दूर हो जाते है।

4- ब्लैक हेड्स होने वाले लोगों को कच्चे आलू के स्लाइस करके ब्लैक हेड्स पर हल्के हाथो से मालिश करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ब्लैक हेड्स दूर हो जाते हैं और त्वचा भी साफ़ रहेगी।

5- ब्लैक हेड्स हों तो रात को सोते समय अपना चेहरा क्लीन करना न भूलें क्योंकि इससे दिनभर की गंदगी साफ़ हो जाएगी और मुहाँसे और ब्लैक हेड्स भी नही होंगे।

6- ब्लैक हेड्स होने पर हरे धनिया की पत्तियों का पेस्ट बना ले और इस पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी भी मिला ले। उसके बाद इस पेस्ट को अपने ब्लैक हेड्स पर लगा ले।

7- ब्लैक हेड्स होने पर सप्ताह में 1-2 बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल अवश्य करे।

8- ब्लैक हेड्स में खीरे के रस में कुछ बूँदे नीबू के रस की मिला ले और उसे 10 मिनट चेहरे पर लगा ले। वहीं कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धो ले, लाभ होगा।