Holi 2024 : रंगों से भरा त्यौहार होली आने में बस तीन दिनों का समय और बाकी है. इस त्यौहार का हर किसी को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. वहीं कुछ लोग होली खेलने से डरते भी है, जिसके पीछे का कारण स्कीन और बालों का होली के रंग, गुलाल से खराब होना है. ऐसे में अगर आप भी बालों और स्किन को लेकर होली खेलने से डरते है तो आइयें आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे टिप्स के बारें में जिसे अपनाकर आप अपनी स्किन और बालो को होली के रंग से होने वाले नुकसान से बचा सकते है..
1. जब भी आप होली खेलने के लिए तैयार हो जाए तो सबसे पहले अपने चेहरे, हाथों और गर्दन पर कोई भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे और उसके 15 मिनट बाद कोई भी तेल चेहरे पर लगा ले.
2. होली के रंग खेलने से पहले कैस्टर ऑयल, वैसलीन और नारियल तेल को अच्छी तरह मिक्स करके उसे चेहरे, हाथ, पैर और बाकी खुले बॉडी पार्ट पर लगा लें, ताकि आपकी स्किन खराब होने से बच सके.
3. एक बात का हमेशा ध्यान रखें जब भी होली का त्यौहार पास में आने लगे तब होली से ठीक एक दिन पहले अपनी त्वचा की देखभाल करना शुरू कर दे. मतलब होली के एक दिन पहले जब आप सोने लगे उससे पहले रात में अपना फेस धो लें और जो भी क्रीम का आप इस्तेमाल रोजाना करते है उसे अच्छी तरह से पुरे फेस पर लगा लें.
4. होली पर स्कीन के साथ-साथ बालों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. क्योंकि होली के रंग-गुलाल से बालों को भी काफी ज्यादा नुकसान होता है. इससे बचने के लिए आप बालों पर होली खेलने से पहले बालों में नारियल का तेल अच्छे से लगा लें. आप चाहे तो इसे अरंडी के तेल के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं.
5. होली खेलने के बाद बालों को नुकसान से बचाने के लिए किसी अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल जरूर करे. क्योंकि बाल धोने से बालों के भीतर जमा गंदगी साफ हो जाती है और बाल टूटने से बच जाते है. ना ही ख़राब होते है. आप चाहे तो शैम्पू के साथ कंडीशनर का यूज भी कर सकते है.
6. हमेशा होली खेलने से पहले बालों को अच्छी तरह बांध लें. ऐसा करने से आपके बाल खराब नहीं होंगे और बालों के उलझने से भी बचेंगे.
7. होली खेलने से पहले हाथ-पैरों के नाखूनों पर नेल पॉलिश जरूर लगाएं. ताकि इससे नाखूनों पर दाग नहीं पड़ेंगे.












