गुड़हल के पौधे में फूल आना बंद हो गए हैं? तो घबराइए नहीं, इस छिलके का करें इस्तेमाल और पाएं हैरान कर देने वाले रिजल्ट

Author Picture
By Swati BisenPublished On: April 25, 2025
Hibiscus Plant Care Tips

Hibiscus Plant Care Tips : गुड़हल यानी हिबिस्कस का पौधा दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही आसानी से लगाया भी जा सकता है। पर अगर आपके गुड़हल में फूल नहीं आ रहे हैं तो घबराइए नहीं। हम आपको बता रहे हैं एक आसान, सस्ती और प्राकृतिक तरकीब जिससे गुड़हल के पौधे पर ढेरों फूल खिलने लगेंगे।

गुड़हल की देखभाल ज्यादा मुश्किल नहीं होती। आप इसे जमीन या गमले, दोनों में लगा सकते हैं। गुड़हल के फूल कई रंगों के होते है और सही देखभाल से लगातार फूल देता है। अगर आपने जो पौधा लगाया हैं उसमें फूल आना बंद हो गए हैं या में फूल कम आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। लेकिन इसके लिए किसी महंगी खाद की जरूरत नहीं हैं बल्कि आपके घर के किचन में उपलब्ध इस एक चीज से आप गुड़हल अच्छे कर सकते हैं।

केले के छिलके से बनाएं जैविक खाद

केले का छिलका, जो आमतौर पर फेंक दिया जाता है, वो गुड़हल के लिए अमृत समान है। इसमें भरपूर मात्रा में पोटेशियम और फॉस्फोरस होता है, जो फूलों की संख्या और आकार दोनों को बढ़ाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं केले के छिलके की लिक्विड खाद:

  • एक केला छिलका लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • 1 लीटर पानी में ये टुकड़े डालें और ढककर रख दें।
  • गर्मी में 2 दिन, सर्दी में 4 दिन में यह घोल तैयार हो जाएगा।
  • जब पानी का रंग बदल जाए और हल्की सी गंध आने लगे, तब समझिए खाद तैयार है।

सही तरीके से करें इस खाद प्रयोग

  • पहले पौधे की मिट्टी हल्की सी गुड़ाई करें (थोड़ी खोदें)।
  • मिट्टी सूखी होनी चाहिए।
  • अब 1 गिलास इस खाद में 1 गिलास साफ पानी मिलाएं।
  • छानकर पौधे की जड़ों में डालें।
  • यह प्रक्रिया हर 10-15 दिन में दोहराएं।