उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल उन्हें अब मासिक भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 8 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांग छात्रों के शैक्षणिक क्षेत्र में अहम फैसला लिया है।
अब प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 13991 दिव्यांग छात्रों को विद्यालय आने जाने के लिए प्रत्येक महीने 600 रूपए का एस्कॉर्ट भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने 8.39 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
8.39 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि राशि डीबीटी प्रणाली के माध्यम से 10 महीने तक छात्रों के बैंक खाते में सीधी भेजी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से दिव्यांग और बहू दिव्यांग छात्र विद्यालय तक पहुंच सके, इसके लिए इस सुविधा का लाभ छात्रों को दिया जा रहा था। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित न हो।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि योजना समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जब दिव्यांग छात्र सामान्य छात्रों के साथ एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ेंगे तो उन्हें बेहतर सामाजिक और शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा, जो उनके विकास में मददगार साबित होगा।
योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रेरणा और समर्थ पोर्टल के माध्यम से पात्रता का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। वहीं 40% या उससे अधिक दिव्यंका प्रमाण पत्र की भी डिजिटल जांच की व्यवस्था की गई है। ऐसे मे प्रदेश के दिव्यांग छात्रों को 600 रूपए मासिक एस्कॉर्ट भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा।