August Bank Holiday : शुक्रवार से अगस्त महीने की शुरुआत हो जाएगी। देशभक्ति त्योहारों का उल्लास से छुट्टियों की सौगात का महीना माना जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त 2025 के लिए बैंक अवकाश की सूची जारी कर दी है। बता दे कि अगस्त में छुट्टियों की भरमार होती है। बैंक स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालय कई दिनों तक बंद रहते हैं।
दरअसल कई त्योहार और सरकारी त्योहारों की वजह से ही अवकाश घोषित किया जाता है। इस बार भी पूरे अगस्त में 13 से अधिक दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप अगस्त महीने में किसी भी बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है।
बैंक शाखाएं कई दिनों तक बंद
इस महीने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार के साथ-साथ नियमित अवकाश के कारण बैंक शाखाएं कई दिनों तक बंद रहने वाली है। इससे चेक क्लीयरेंस, आरटीजीएस, NEFT जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि नेट बैंकिंग यूपीआई और एटीएम सेवा सूचारु रूप से जारी रहेगी।
अगस्त 2025 में छुट्टियों के मुख्य सूची पर नजर डाले तो 9 अगस्त शनिवार को रक्षाबंधन 10 अगस्त रविवार को साप्ताहिक अवकाश, 15 अगस्त को शुक्रवार पर स्वतंत्रता दिवस 16 अगस्त शनिवार जन्माष्टमी 17 अगस्त रविवार साप्ताहिक अवकाश, 23 अगस्त शनिवार और 24 अगस्त रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों को बंद रखा जाएगा।
इसके अलावा क्षेत्रीय छुट्टियां भी अलग-अलग राज्यों में लागू की गई है। तीन लगातार छुट्टी 15 16 और 17 अगस्त की वजह से बैंकिंग कार्य में 3 दिन की रुकावट आएगी। अगर कोई बड़ा वित्तीय लेन देन या दस्तावेज कार्य है तो उसे इन तारीख से पहले निपटाना ही सही रहेगा। आरटीजीएस और एनईएफटी जैसे सुविधा कार्यदिवस पर ही प्रभावित रहती है। ऐसे में लंबी छुट्टी के दौरान भुगतान और क्लीयरेंस में देरी देखी जा सकती है।
क्षेत्रीय छुट्टियां
क्षेत्रीय छुट्टियों की बात करें तो
- 3 अगस्त रविवार को त्रिपुरा के केर पूजा के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 8 अगस्त शुक्रवार को सिक्किम और उड़ीसा में लोक त्यौहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 13 अगस्त बुधवार को देशभक्त दिवस मणिपुर में मनाया जाता है। जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अगस्त मंगलवार को गणेश चतुर्थी के कारण कर्नाटक और केरल दोनों राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा।
- 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, उड़ीसा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है जबकि
- 28 अगस्त गुरुवार को उड़ीसा, पंजाब और सिक्किम में पारंपरिक पर्व नुआखाई के मौके पर बैंकों को बंद रखा जाएगा।