Happy Rose Day: आज से शुरू हुआ आशिकों का त्यौहार, पार्टनर को इस खास अंदाज में करें अपने प्यार का इजहार

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 7, 2024

Happy Rose Day: फरवरी प्यार का महीना चल रहा है। करीब एक सप्ताह बीत चुका है और दूसरा सप्ताह भी शुरू हो चूका है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें दूसरा सप्ताह बेहद ही खास होता है, क्योंकि ये वीक प्रेम का सप्ताह कहा जाता है। ऐसे में इस महीने में सर्द हवाओं ने प्यार के साथ रोमांस बढ़ा दिया है। क्योंकि फरवरी महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। रोम के पादरी सेंट वैलेंटाइन ने प्यार की पैरवी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था, जिसके बाद उनकी याद में वैलेंटाइन डे प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है।

आज वैलेंटाइन डे वीक का पहला दिन है, जिसे रोज डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में अपने पीरा का इजहार करने के लिए सिर्फ एक दिन ही काफी नहीं होता है। इसलिए आशिकों ने पूरा सप्ताह ही प्यार के नाम कर दिया है। रोज डे पर लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गौरतलब है कि रेड रोज मोहब्बत का प्रतिक है। ऐसे में इस दिन कपल्स लाल गुलाब के अलावा और भी कई रंग के गुलाब अपने पार्टनर को प्यार के रूम में देते है।

रोज डे पर शायरी से करें प्यार का इजहार

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया
असर यूं हुआ कि नशा मेरी आखों में आया
Happy Rose Day !