गर्म हवाओं से सूख रहे हैं आम के टिकोलें? पानी में इस चीज को मिलाकर करें छिड़काव, कुछ ही दिनों में हरे-हरे फलों से लद जाएगा पूरा पेड़

Author Picture
By Swati BisenPublished On: April 20, 2025
Mango Farming

गर्मी के मौसम में जब तापमान लगातार बढ़ता है और लू के थपेड़े खेतों और बागों से टकराते हैं, तो इसका सीधा असर फलों पर पड़ता है। खासकर आम के बागानों में छोटे-छोटे टिकोलों (कच्चे फल) का सूखना आम बात हो जाती है।

इससे न केवल फलों की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि फसल की कुल पैदावार में भी भारी गिरावट देखने को मिलती है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान मिल गया है और वह भी एक बेहद आसान और सस्ता तरीका।

बोरेक्स पाउडर: आम के फलों के लिए वरदान

बोरेक्स पाउडर, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है, आम के बागवानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह न केवल फल को सूखने और मुरझाने से बचाता है, बल्कि टिकोलों की ग्रोथ में भी मदद करता है। यह फलों के गिरने को रोकता है और उनमें आकार एवं गुणवत्ता दोनों में सुधार लाता है। इतना ही नहीं, बोरेक्स पाउडर आम के फलों को फटने और दरारें पड़ने जैसी समस्याओं से भी सुरक्षित रखता है।

बोरॉन की कमी करेगा दूर, बढ़ेगी पैदावार

बोरेक्स पाउडर में मौजूद बोरॉन तत्व मिट्टी में बोरॉन की कमी को पूरा करता है, जो फल विकास के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। इसकी कमी से फल सूखने, झड़ने और फटने की समस्या बढ़ जाती है। बोरेक्स के नियमित प्रयोग से इन सभी परेशानियों से निजात मिलती है और आम की फसल अधिक स्वस्थ व भरपूर मात्रा में प्राप्त होती है।

कैसे करें बोरेक्स का उपयोग?

बोरेक्स पाउडर का उपयोग करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको केवल 6 ग्राम बोरेक्स पाउडर को 10 लीटर पानी में अच्छी तरह घोलना है। इसके बाद इस घोल को आम के पेड़ों पर छिड़काव करना होता है। यह प्रक्रिया फलों के बढ़ने के समय की जानी चाहिए ताकि समय रहते फलों को गर्म हवाओं और लू से बचाया जा सके।