Lal Salaam Review: मेगास्टार रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री ने जीता फैंस का दिल, फिल्म देखने थियेटर्स में उमड़ी भीड़

Shivani Rathore
Published on:

Lal Salaam review : तमिल मेगास्टार रजनीकांत की केमियों फिल्म ‘लाल सलाम’ की दमदार एंट्री ने फैंस को काफी खुश कर दिया है. रजनीकांत के फैंस इस समय का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज खत्म हुई. बता दे कि फिल्म ‘लाल सलाम’ आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज होते ही फैंस ने प्यार की बारिश कर दी है. फिल्म के रिलीज होते ही फैंस ने प्यार की बारिश कर दी है.

वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे है, जो लगातार सोशल साइट्स पर देखे जा रहे है. गौरतलब है कि साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत की फिल्में रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ जाती हैं. ‘लाल सलाम’ से पहले रजनीकांत ने फिल्म ‘जेलर’ में भी अपने धमाकेदार रोल से फैंस का दिल जीत लिया था.

जानकारी के मुताबिक रजनीकांत की इस फिल्म को उनकी ही बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है, जिसने रिलीज होते ही कामयाबी हासिल कर ली है. जिसको लेकर बेटी ऐश्वर्या ने ख़ुशी जाहिर की है. वहीं आज रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सलाम’ को देखने के लिए बड़ी सख्या में दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुँच रहे है.

फिल्म के रिलीज होते ही खुद अभिनेता रजनीकांत ने व्हीलचेयर पर बैठे हुए बेटी के साथ एक फोटो शेयर कर कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, मेरी प्यारी मां ऐश्वर्या को मेरा अंबु सलाम. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपकी फिल्म लाल सलाम को बड़ी सफलता मिले.