लखीमपुर हिंसा: 12 घंटे पूछताछ के बाद मंत्री का बेटा आशीष गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (टेनी) के बेटे आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि बीते दिन अजय मिश्र के घर पर दूसरा नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद आज इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश हुआ। इसी कड़ी में देर रात करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद जांच टीम ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बता दें कि, अब कल आशीष की कोर्ट में पेशी है और फिलहार उन्हें मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया है।

ALSO READ: अश्वगंधा की खेती के लिये किसानों को किया प्रोत्साहित, बताए तरीके

वहीं डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष को जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया है। इस बीच इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अखिलेश कुमार, सीओ सिटी अरविंद वर्मा क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंच चुके हैं। डॉ अखिलेश कुमार आशीष का मेडिकल टेस्ट करेंगे। गौरतलब है कि, इस मामले में जैसे ही आशीष मिश्र को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया, क्राइम ब्रांच ऑफिस के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि, आज यानि शनिवार की सुबह 11 बजे आशीष मिश्र मोनू को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वह तय समय से पहले ही 10 बजकर 38 मिनट पर पिछले रास्ते से पुलिस लाइन पहुंच गए। आशीष के साथ दो वकील अवधेश सिंह और अवधेश दुबे भी क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचे। जिसके बाद आशीष से पूछताछ शुरू हुई और ये करीब 12 घंटे तक चली।

पूछताछ के दौरान पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जांच टीम में शामिल वरिष्ठ सदस्य आईपीएस सुनील कुमार सिंह, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ मितौली संदीप सिंह, सीओ गोला एसएन तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच और विवेचक विद्याराम दिवाकर, इंस्पेक्टर खीरी सियाराम वर्मा, जन शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ल, स्वाट टीम प्रभारी एसआई शिवकुमार आदि ने आशीष मिश्र से सवाल किए। उनके इस सवालों पर आशीष मिश्र ने वीडियो फुटेज के साथ अपनी कई दलीलें दीं, लेकिन जांच टीम उनसे असंतुष्ट नजर आई, ऐसा सूत्र बताते हैं।