लड्डू, चंदन और तुलसी माला …टीवी के ‘लक्ष्मण’ ने दिखाया ‘राममंदिर’का प्रसाद, देखें VIDEO..

Suruchi
Published on:

500 वर्ष लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में राजनीति कला खेल सहित कई बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी । पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर विराजमान किया था । भगवान के दर्शन तो सभी ने कर लिए अब सुनील लहरी यानी कि रामायण के लक्ष्मण ने वहां से मिले प्रसाद की झलक दिखाई है ।

दरअसल रामानंद द्वारा कृत रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने रामंदिर के प्रसाद को दिखाया है। सुनील ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ लिखा, क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में क्या प्रसाद मिला…और मैं उस प्रसाद क्या करने वाला हूं.

रामलला के प्रसाद को दिखाते हुए सुनील ने बताया कि प्रसाद में एक स्टील का डिब्बा मिला जिसमें बेसन के लड्डू हैं. इसके अलावा एक तुलसी माला, एक रुद्राक्ष और कुछ चावल, एक डिब्बी में शबरी के बेर, कुम कुम, केसर, दीपक, गंगाजल की छोटी बोतल और एक प्रसाद का बड़ा डिब्बा है. सुनील लहरी के इस वीडियो पर लोगों के बहुत कमेंट आ रहे हैं.

गौरतलब है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की कतारें लगने लगी है। अयोध्या में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन जोरों से जुट गया है । हालांकि पीएम मोदी ने नेताओं और मंत्रियों को अयोध्या जाने से अभी मना किया है। जानकारी के मुताबिक पीएम ने आम लोग दर्शन कर सके इस कारणश सलाह दी है।