Kunnur Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर में CDS Bipin Rawat के अलावा 14 लोग थे मौजूद, जाने सभी के नाम

Mohit
Published on:

Breaking : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के अनुसार, सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ इसमें करीब 14 लोग सवार थे. जिसमें से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है. साथ ही 7 लोग घायल हुए है. वहीं, फ़िलहाल अभी रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. बता दें, वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल भी समेत अन्य लोग सवार थे.

इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है उनकी हालत नाजुक है. उनकी पत्नी भी इस समय उनके साथ मौजूद है.