Kriti Sanon इस वजह से आई ट्रोलर्स के निशाने पर, यूजर्स, बोले- ‘ कहीं ये प्लास्टिक सर्जरी……

bhawna_ghamasan
Published on:

अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड स्टार किसी न किसी वजह से ट्रॉलर्स के निशाने पर आते रहते हैं फिर चाहे यह फिल्म की वजह हो या फिर उनके लुक्स के या कई बार तो स्टार अपनी चाल ढाल की वजह से भी ट्रेलर्स के निशान पर आ जाते हैं। अब कृति सेनन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कृति ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके लुक्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया उनका सूजा-सूजा सा चेहरा और बड़ी-बड़ी आइब्रो लोगों को कुछ रास नहीं आई तो उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

आपको बता दें, एक दिन पहले ही कृति ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसके लिए उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी। वही इस मौके पर कृति ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट को लॉन्च किया और साथ ही सभी को विशेज के लिए थैंक यू कहा। लेकिन इस पोस्ट में लोगों ने एक बात नोटिस की है। कृति का चेहरा पहले से बदला हुआ नजर आया, इतना ही नहीं एक्ट्रेस के होठों की शेप भी उभरी हुई नजर आई और साथ ही आईब्रो भी पहले से बदली हुई दिखी। अब इसके बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरीके से कीर्ति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं लोगों ने पूछा कि क्या उन्होंने बोटोक्स या प्लास्टिक सर्जरी करवाई है एक यूजर में तो यह तक लिख दिया कि आइब्रो काफी बड़ी लग रही है अच्छी नहीं लग रही तो, वही दूसरे यूज़र ने कमेंट किया आपका चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है।

क्या कृति की तबियत ठीक नहीं हैं

कृति ने इन सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन एक्ट्रेस की तबीयत कुछ खास ठीक नहीं लग रही तो हो सकता है उनकी तबीयत खराब होने का साइड इफेक्ट हो जो उनके चेहरे पर नजर आ रहा है। वहीं बात करें कृति के वर्क फ्रंट की तो वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट् गणपत में जल्द ही टाइगर श्रॉफ की अपोजिट नजर आयेंगी। इसके अलावा वह द क्रु को लेकर भी चर्चों में है, जिसमें करीना कपूर और तब्बू भी शामिल है। आपको बता दें, फिल्म में कपिल शर्मा भी नजर आएंगे।