Kolkata RG Kar Hospital Case: प्रिंसिपल के इशारे पर होती थी वसूली, अस्पताल पर लगा बड़ा आरोप

srashti
Published on:

कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल केस: कोलकाता रेप और मर्डर केस के कारण संदेह के घेरे में आए आरजी कर मेडिकल कॉलेज को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ उत्पल ने जो दावा किया है वह बेहद चौंकाने वाला है. उनका दावा है कि मेडिकल कॉलेज में जमकर गुंडागर्दी हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य संदीप घोष की शह पर ही अवैध वसूली की गयी है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी. इस मामले को लेकर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सीबीआई भी संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच कॉलेज के उपाधीक्षक ने पूर्व प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को करीब एक हजार पन्नों का काला चिट्ठा सौंपा है।

प्रिंसिपल पार्किंग वालों और दुकानदारों से पैसे वसूलता था

एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स बंगाल (एएचएसडीडब्ल्यूबी) के सचिव और सर्जन डॉ. उत्पल बंदोपाध्याय ने टीवी 9 भारतवर्ष को बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उनमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रिंसिपल जबरन वसूली में शामिल थे। पार्किंग स्थल के लोगों से. दुकानदारों से कूड़ा-करकट, मेडिकल आदि में भ्रष्टाचार, दवाइयों की वसूली यह सब करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्राचार्य का गिरोह तय करता है कि कौन पास होगा और कौन निष्कासित होगा। बाद में पैसे लेकर फेल कर दिया जाता है।

प्रिंसिपल की राजनीतिक संबद्धता

डॉ. बंदोपाध्याय ने कहा कि (प्रिंसिपल के बहुत मजबूत राजनीतिक संबंध हैं, उन पर कई बार आरोप लगे, लेकिन हर बार राजनीतिक दबाव के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

इससे पहले भी प्रिंसिपल संदीप घोष पर आरोप लगते रहे हैं, हाल ही में कॉलेज के एक डॉक्टर का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें भी संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. महिला डॉक्टर के इस वायरल ऑडियो में प्रशिक्षु डॉक्टर मामले से सीधे तौर पर पूर्व प्रिंसिपल के जुड़े होने की आशंका जताई गई थी. इससे पहले दोनों डॉक्टरों के बीच हुई बातचीत के ऑडियो में भी संदीप घोष पर आरोप लगा था।