Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले पर आक्रोश जारी है। डॉक्टर अपने सुरक्षा के अधिकार की मांग कर रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं। इस मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई हो रही है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और इसे सुनवाई के लिए सबसे ऊपर रखा है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं।