Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का सीजन 7 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरते दिखाई दे रहा है. शो के अब तक के एपिसोड काफी शानदार रहे हैं. पिछली बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) यहां पर दिखाई दिए थे. अब चौथे एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. यह प्रोमो वीडियो देखने में काफी शानदार लग रहा है. बता दें कि चौथी एपिसोड में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) शो पर पहुंचने वाले हैं. यह दोनों अपनी फिल्म लाइगर (Liger) का प्रमोशन करने के साथ कई बातों पर चर्चा करेंगे.
सामने आए प्रोमो वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के रिएक्शन के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक्टर की लव लाइफ और सेक्सुअल लाइफ पर जमकर चर्चा हो रही है. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपने कूल अंदाज में अनन्या पांडे (Ananya Panday) की तारीफ करते भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों कलाकारों के बीच एक खास बॉन्ड देखने को मिल रहा है.
Must Read- PVC आधार कार्ड रद्द होने पर UIDAI से मिलेगी मदद, ना लें टेंशन
इस एपिसोड में करण जौहर (Karan Johar) शो के दूसरे एपिसोड के दौरान जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ओर से विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पर किए गए कमेंट के बारे में बात करते दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि दोनों एक्ट्रेस ने विजय को स्लाइस ऑफ चीज कहा था. अब जब विजय यहां पहुंचेंगे और करण जौहर इस पर चर्चा ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. करण जब उनसे इस बारे में पूछेंगे इस पर कंफ्यूज विजय यह कहते दिखाई देंगे मुझे डर है कि यह कहां जा रहा है. इसके साथ वह अपनी लव लाइफ, इंडिया के हार्टथ्रॉब बनने से लेकर और भी कई मुद्दों पर बात करते दिखाई देंगे जिस पर उन्होंने अब तक बातें नहीं की है.
करण जौहर (Karan Johar) का यह शो अपने हर एपिसोड के साथ और भी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है. इससे पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जानवी कपूर, सारा अली खान, अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु शो में कई सारे खुलासे कर चुके हैं. अब विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के शानदार एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.