Lok Sabha Election Result Live 2024: देशभर की जनता की नजर इस वक्त चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है। ऐसे में अमेठी की लोकसभा सीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को टक्कर देते हुए जीत हासिल कर ली है। बता दे कि अमेठी सीट से स्मृति ईरानी लगभग 80 हजार वोटों से पीछे चल रही है। ऐसे में कई लोगों के मन में एक सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कौन है किशोरी लाल? जो स्मृति ईरानी को पछाड़ते हुए जीत की ओर आगे बढ़ रहे है…
जानें कौन है किशोरी लाल शर्मा
बता दे कि इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाले नतीजों में से एक अमेठी संसदीय सीट है , जहां स्मृति ईरानी जैसी दिग्गज नेता को कांग्रेस के अपेक्षाकृत कमजोर माना जा है, क्योंकि स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से पिछड़ते हुए नजर आ रही हैं। आपको बता दे कि रायबरेली की जनता गांधी परिवार को लेकर बेहद भावुक है।
40 साल पहले कांग्रेस के प्रचार के लिए आये थे अमेठी
लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा लगभग 40 साल पहले कांग्रेस के प्रचार के लिए अमेठी आए और फिर यहीं के होकर रह गए। गांधी परिवार के लिए अपना सारा जीवन लगाने वाले वाले शर्मा 2004 में सोनिया गांधी जी के सांसद प्रतिनिधि भी रहे और रायबरेली की जनता के सुख दुख को अपना मान लिया।
बता दे कि शांत स्वभाव और बेहद ईमानदार माने जाने वाले किशोरी लाल क्षेत्र की जनता के लिए हर वक्त उपलब्ध रहे, जो उनकी जीत के पीछे की एक बड़ी वजह हो सकती है। वहीं स्मृति ईरानी से लोग नाराज थे कि क्योंकि उन्होंने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया। लेकिन इस बीच सबसे बड़ी बात यह है कि अमेठी के लोगों के मन में राहुल गांधी को पिछले चुनाव में हराने का पश्चाताप था।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता डॉक्टर रत्नेश कहते हैं कि अमेठी के लोग पिछले चुनाव में राहुल को हराने से दुखी थे और पश्चाताप करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के एक सिपाही को जिताकर अपने अपराध बोध से मुक्ति पा ली। हालांकि कुछ लोग उनकी जीत का श्रेय प्रियंका गांधी को भी दे रहे हैं, जो लगातार दो सप्ताह तक क्षेत्र में बनी रहीं।
उन्होंने पहले ही कह दिया था कि मैं किशोरी लाल शर्मा को जिता कर ही जाऊंगी। वजह जो भी हो यदि स्मृति ईरानी जैसी दिग्गज नेता कांग्रेस के इस मामूली सिपाही से हार जाती हैं तो यह चुनाव की कुछ बेहद दिलचस्प घटनाओं में से एक होगी।