जानें कब है बसंत पंचमी? क्या है उसका महत्त्व और शुभ मुहूर्त

Share on:

फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी हैं ऐसे में इस माह गुप्त नवरात्रि, जया एकादशी और षटतिला एकादशी जैसे कई प्रमुख व्रत और त्योहार आने वाले हैं। साथ ही इस महीने में बसंत पंचमी भी आने वाली है। बता दे, बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। इस दिन से ही वसंत ऋतु की शुरूआत होती है। मान्यता है कि इस दिन मां देवी सरस्वती की आराधना की जाती है। साथ ही लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं। वहीं इस साल की बात करें तो इस साल 16 फरवरी को बसंत पंचमी आ रही है।

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त

बता दे, 16 फरवरी को तड़के 3 बजकर 36 मिनट पर पंचमी तिथि प्रारंभ हो रही है जो 17 फरवरी को सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। दरअसल, बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी को ही मनाया जाएगा। बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और पूर्वाह्न से पहले की जाती है।

बसंत पंचमी का महत्व –

कहा जाता है बसंत पंचमी के दिन लोग विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं। इस दिन को श्री पंचमी भी कहते हैं। इस दिन को शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए आज का दिन शुभ माना जाता है। कई लोग इस दिन गृह प्रवेश भी करना शुभ मानते हैं। इस दिन लक्ष्मी और भगवान विष्णु पूजा करने का भी विधान है।