2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि अब 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे। लेकिन यह वैध मुद्रा रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटबंदी के बाद 2000 के नोट को आरबीआई द्वारा बाजार में उपलब्ध करवाया गया था। लेकिन समय के साथ इसका चलन बाजार से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है इसको देखते हुए आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है, हालांकि जो नोट अभी बाजार में मौजूद है वहां चलन में रहेंगे। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हुए हैं तो आप इसको 30 सितंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं।
आरबीआई के बड़े फैसले के बाद कई जगह तो ऐसा भी देखने में आया है कि लोगों ने अभी से ही 2000 का नोट लेने से मना कर दिया है, हालांकि आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में इस बात की भी जानकारी साझा की है कि जो नोट बाजार में मौजूद है। वह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। पीटीआई की ऑफिशल ट्वीट में लिखा गया है कि आरबीआई द्वारा ₹2000 के नोटों को चलन से हटाएगा।
गौरतलब है कि साल 2016 में जब नोट बंदी हुई थी उसके बाद ₹2000 के नोट बाजार में आए थे। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक 23 मई 2023 के बाद अब दूसरी करंसी में 2 हजार रुपये के नोट एक बार में 20 हजार तक यानी 10 नोटों को ही बदल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नोटबंदी के बाद 500 और ₹2000 के नोट बाजार में नए रूप में उपलब्ध हुए थे लेकिन समय के साथ 2000 के नोट धीरे-धीरे बाजार से गायब होते चले गए जिसको लेकर अब आए हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019 से लेकर 2023 तक एक भी नोट ₹2000 का नहीं छापा गया है।