रविवार को खेले गए IPL के दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 60 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली. 192 रनों के लक्ष्य में जवाब में राजस्थान 9 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए गेंदबाज पेट कमिंस ने कहर बरपाती गेंदबाजी की और उन्होंने राजस्थान के कुल 4 विकेट झटक लिए. शिवम मावी-वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं 1 विकेट कमलेश नागरकोटी लेने में सफ़ल रहें. बटलर ने राजस्थान के लिए सबसे अधिक 35 रन बनाए.
इससे पूर्व कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मॉर्गन की 35 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने २६ और सलामी बल्लेबाज गिल ने 36 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने 3 जबकि कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं गोपाल-आर्चर को एक-एक विकेट मिला.