तेज़ी से रिकवर कर रही किरण खेर, लाइव वीडियो में बेटे ने दिखाई पहली झलक

Rishabh
Updated on:

काफी लंबे समय से अभिनेत्री किरण खेर मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं, जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। इसके बाद से उनका इलाज कोकिलाबेन हॉस्पिटल में जारी है, और ऐसे में काफी दिनों बाद उनकी सेहत की अच्छी खबर सामने आई है।

दरअसल किरण के बेटे सिकंदर खेर ने सोशल मीडिया लाइव के दौरान अपनी मां किरण खेर की पहली झलक दिखाई, इस वीडियो में वो घर के काउच पर बैठी हुई है और उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और उनकी सेहत अब पहले से बेहतर नजर आ रही है, साथ ही उन्होंने इस वीडियो में शुभकामनाओं के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा कर रही हैं। साथ ही इस वीडियो में उनके अलावा एक्टर अनुपम खेर भी नजर आ रहे है जो की सूप पी रहे है।

Link:  https://www.instagram.com/tv/CPn_GNKgkUk/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

साथ ही वीडियो के कैप्शन में उनके बेटे सिकंदर ने लिखा है कि “खेर साब और किरण मैम यह छोटा सा और प्यारा है परिवार की ओर से नमस्ते और मेरी ओर से भी, आप सभी के द्वारा मेरी मां के लिए भेजे गए प्यार के लिए शुक्रिया।” बता दें कि अब किरण खेर बड़ी ही तेज़ी से रिकवर कर रही है।