हिमाचल पहुंचे गडकरी के सामने चले अधिकारियों के बीच लात-घूंसे

Share on:

हिमाचल : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब भुंतर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी और कुल्लु के एसपी गौरव के बीच जोरदार झड़प होने का मामला सामने आया है। जी हाँ, आपको बता दे कि यह झड़प गडकरी के सामने ही हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सुरक्षाकर्मी एसपी को लात-घूसे मारता दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि नितिन गडकरी बुधवार को मनाली के दौरे पर थे इस दौरान रास्ते में ही कुछ फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे और किसानों को देखकर गडकरी ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाई और मिलने चले गए। उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी किसानों से मिलने गए.तभी अचानक मुख्यमंत्री की गाड़ी की पिछली साइड सुरक्षाकर्मी और एसपी कुल्लू के बीच झड़प हो गई।

हालांकि, झड़प किस बात को लेकर हुई ये अभी तक साफ नहीं हो पाया. घटना सामने आने के बाद लोग एसपी के समर्थन में नारेबाजी करते भी नजर आए। वायरल वीडियो में स्थानीय लोग जहां प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एसपी कुल्लू की कार्यप्रणाली से खुश होकर उनके पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे हैं।