इंदौर। अभय प्रशाल इंडोर हाल में रविवार से कबड्डी के मुकाबले शुरू हुए। मप्र की लड़कियों ने ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले में तेलंगाना को 46-28 से हराया लेकिन लड़कों के वर्ग में मेजबान टीम को अपने पहले मैच में राजस्थान के हाथों 33-55 से हार मिली। इसी तरह फुटबाल में भी मप्र की टीम को हार मिली। एमिरेल्ड इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर उसे केरल ने 5-0 से हराया।फुटबाल के एक अन्य में पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश पर 3-0 से अंतर से जीत हासिल की।
कबड्डी
कबड्डी में लड़के औऱ लड़कियों के वर्ग में 8-8 टीमें हैं, जिन्हें 4-4 के ग्रुप में विभाजित किया गया है। लड़कियों के वर्ग में मेजबान मप्र को ग्रुप-ए में हरियाणा, तेलंगाना के साथ रखा गया है। लड़कों के वर्ग में भी मप्र को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें राजस्थान, बिहार औऱ महाराष्ट्र की टीमें हैं। दिन के पहले मैच में हरियाणा की लड़कियों ने ग्रुप-ए मुकाबले में महाराष्ट्र को 42-25 से हराया। इसके बाद बिहार ने चंडीगढ़ को 59-24 से शिकस्त दी। इसी तरह लड़कों के वर्ग में उत्तर प्रदेश ने ग्रुप-बी मैच में चंडीगढ़ को 64-26 से हराया। इसके बाद मेजबान मध्य प्रदेश को राजस्थान के हाथों 33-55 से हार मिली। इसके बाद हालांकि महिला वर्ग में ग्रुप-ए में मप्र ने तेलंगाना को 46-28 से हराया जबकि महाराष्ट्र ने लड़कों के ग्रुप-ए में बिहार को 38-32 से हराया। लड़कियों के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-बी में प. बंगाल को 45-32 से हराया।
फुटबाल
केरल ने मप्र को 5-0 से हराया। पूरे के दौरान केरल के खिलाड़ी हावी रहे। मप्र ने अपनी हार को टालने या हार के अंतर को कम करने के लिए कई अच्छे प्रयास किए लेकिन वे नाकाम रहे। इसी तरह एक अन्य मैच में पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से हराया।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में मलखंभ के मुकाबले कल से शुरू होंगे। साथ ही खरगोनमें वाटर स्लालोम के मुकाबले भी कल ही शुरु होंगे। इसके अलावा इंदौर टेनिस क्लब में टेनिस के मुकाबले भी कल से शुरू होंगे। इसी तरह बास्केटबाल काम्पलेक्स में कल से वेटलिफ्टिंग के मैच भी खेले जाएंगे।
परिणाम-
कबड्डी महिला- हरियाणा ने ग्रुप-ए मुकाबले में महाराष्ट्र को 42-25 से हराया, बिहार ने ग्रुप-बी मैच में चंडीगढ़ को 59-24 से हराया, मप्र ने ग्रुप-ए मुकाबले में तेलंगाना को 46-28 से हराया, हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-बी में प. बंगाल को 45-32 से हराया
पुरुष – उत्तर प्रदेश ने ग्रुप-बी मैच में चंडीगढ़ को 64-26 से हराया, राजस्थान ने ग्रुप-ए मैच में मप्र को 55-33 से हराया, महाराष्ट्र ने ग्रुप-ए में बिहार को 38-32 से हराया, दिल्ली ने चंडीगढ़ को ग्रुप-बी मैच में 59-30 से हराया
फुटबाल-एमेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल, पुरुष-केरल ने मप्र को 5-0 से हराया, पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से हराया।