UPPSC Recruitment 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन जारी करते हुए आयोग ने 6 अक्टूबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की है।
उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।।आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन में संशोधन और समाधान की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर तय की गई है। आयोग में स्पष्ट किया है कि रिक्तियों की संख्या परिस्थिति और आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ाई और घटाई भी जा सकती है।
अहम जानकारी
वहीं भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी की बात करें तो कुल 1253 पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्षों जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। जिनमें प्रारंभिक परीक्षा के अलावा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।
जरूरी निर्देश
आवेदन के लिए जरूरी निर्देश की बात की जाए तो आवेदन की प्रक्रिया वन टाइम रजिस्ट्रेशन आधारित होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले ओटीआर रजिस्ट्रेशन पूरी कर ओटीआर नंबर को प्राप्त करें। जाति प्रमाण पत्र. आरक्षण शुल्क भुगतान, परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम से संबंधित सभी जानकारी विज्ञापन में उपलब्ध कराई गई है।