पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त से पहले पूरा करें यह काम, जानें कब खाते में आएगी राशि

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 5, 2025

PM Kisan 21st Installments : किसान की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 20वीं किस्तें जारी की जा चुकी है। इस योजना का लाभ देश भर के 9.70 करोड़ किसानों को मिल रहा है। योजना के तहत योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपए दिए जाते हैं।


हर 4 महीने की अवधि पर 2000 रुपए की तीन किस्त किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। वही जल्द ही केंद्र सरकार करोड़ों किसानों के खाते में अगली किस्त की राशि भेजने वाली है।

किसानों को करने होंगे कुछ जरूरी कार्य

हालांकि अगली किस्त से पहले किसानों को कुछ जरूरी कार्य करने होंगे। केंद्र सरकार जल्द अगली किस्त की राशि जारी करेगी। इससे पहले किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकता को पूरा करना होगा। जिनमें ईकेवाईसी के अलावा भूमि सत्यापनm फार्मर रजिस्ट्री, आधार को मोबाइल और बैंक अकाउंट से लिंक करने सहित बैंक अकाउंट में डीबीटी ऑप्शन को ऑन करना अनिवार्य होगा। आवेदन फार्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या जैसी जानकारी को सही तरीके से दर्ज करना होगा।

कब आएगी 21वीं किस्त की राशि

योजना के नियम के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच किसानों के खाते में भेजी जाती है। तीसरी किस्त की राशि दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

इस हिसाब से नवंबर तक अगली किस्त का समय पूरा हो सकता है। दिवाली के बाद किसानों के खाते में 21वीं किस्त की राशि भेजी जा सकती है। फिलहाल इसकी तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।