खेलों इंडिया यूथ गेम्स : गुरूवार को बास्केटबाल और फुटबाल के होंगे 10 मैच

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 1, 2023

इंदौर में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत 2 फरवरी को बास्केटबाल और फुटबाल के 10 मैच खेले जाएंगे। बास्केटबाल काम्पलेक्स में बास्केटबाल के आठ मुकाबले होंगे। इनमें से चार मुकाबले बालक तथा चार मुकाबले बालिका वर्ग में खेले जाएंगे। इसी तरह एमराल्ड हाईट्स में फुटबाल के दो मैच होंगे। इसी तरह अभय प्रशाल में टेबल टेनिस के अनेक मुकाबले होंगे।

बास्केटबाल के होंगे आठ मुकाबले

बास्केटबाल काम्पलेक्स में 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से मुकाबले प्रारंभ होंगे। 2 फरवरी को बालक वर्ग में चंडीगढ विरूद्ध तमिलनाडू, पंजाब विरूद्ध राजस्थान, मध्यप्रदेश विरूद्ध कर्नाटक तथा उत्तरप्रदेश विरूद्ध केरल के बीच मैच खेला जाएगा। इसी तरह बालिका वर्ग में पंजाब विरूद्ध कर्नाटक, छत्तीसगढ़ विरूद्ध तमिलनाडू, मध्यप्रदेश विरूद्ध केरल तथा राजस्थान विरूद्ध महाराष्ट्र के मैच होंगे।

Also Read : संतुलित बजट का उद्योग जगत ने किया स्वागत – औद्योगिक रिसर्च सलाहकार डॉ विजय कुमार सालविया

फुटबाल के खेले जाएंगे दो मैच

एमराल्ड हाईट्स मैदान पर 2 फरवरी को सुबह 10 बजे फुटबाल का पहला मैच प्रारंभ होगा। पहला मैच मेघालय और उड़ीसा के बीच खेला जाएगा। इसी तरह दुसरा मैच दोपहर 2.40 से प्रारंभ होगा। यह मैच कर्नाटक और वेस्ट बंगाल के मध्य होगा।