संतुलित बजट का उद्योग जगत ने किया स्वागत – औद्योगिक रिसर्च सलाहकार डॉ विजय कुमार सालविया

mukti_gupta
Updated on:

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश में आज वित्तमंत्री निर्मला सितारमण द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट 2023-24 के लाईव प्रसारण का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य, उद्योगपति, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं एक्सपर्ट पेनलिस्ट चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश मेहता, राजेश सेहलोत और स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स देवि अहिल्या विवि की हेड डॉ प्रिति सिंह ने बजट प्रसारण को देखा, समझा और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

वित्तमंत्री के बजट भाषण के तत्काल बाद आमंत्रित एक्सपर्ट पेनलिस्ट द्वारा बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्य बिन्दूओं पर प्रकाश डाला। आपने बताया कि आयकर स्लेब में बढोतरी एवं एमएसएमई सेक्टर को दिया जाने वाला 2 लाख करोड़ रु का कर्ज सरकार का स्वागत योग्य कदम है। इसके अलावा एमएसएमई के लिए घोषित 9 हजार करोड की क्रेडिट गारंटी स्कीम भी एमएसएमई सेक्टर को बढावा देने में सहायोगी होगी। आप सभी पनेलिस्ट सदस्यों ने कहा कि बजट में सभी सेक्टरों का ध्यान रखा गया है इससे किसान, मध्यम वर्ग. महिलावर्ग से लेकर समाज के सभी वर्गो का विकास होगा।

अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने कहा कि आजादी के अमृतकाल के प्रथम बजट भाषण में वित्तमंत्री द्वारा आयकर में सबसे बड़ी राहत दी है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर, इन्फास्ट्रक्चर एवं इन्वेंस्टमेंट को प्राथमिकता, छोटे कारोबारियों को बडी सौगात के रूप में ब्याज पर 1 प्रतिशत की छूट की घोषणा, युथ स्कील ट्रेनिंग, टूरिजम, वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रॉडक्ट को बढावा आदि जैसे कई मुद्दे है जो स्वागतयोग्य है इससे देश के समग्र आर्थिक और बुनियादी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Also Read : एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने आम बजट पर दी अपनी राय

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मानद सचिव तरूण व्यास ने कहा कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस भविष्य में बेहतर होगा, एमएसएमई सेक्टर की कंपनीयों का कैश फ्लो आसान होगा वही स्टार्टअप के लिए बजट में सरकार ने विशेष ध्यान रखा है जो युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। आपने आगे कहा कि वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान से 5 वें स्थान पर पंहुची है यह बहुत की स्वागतयोग्य है। बजट कार्यक्रम के इस आयोजन में एसोसिएशन के साथ यस बैंक इंदौर सपोर्ट पार्टनर रही जिनके एक्जीक्यूटीव प्रेसीडेट एवं क्लस्टर हेड श्री आनंद चौरसिया एवं उनकी टीम ने बैंक के एमएसएमई सहयोगी स्कीमों व बैंकिंग सेवाओं की जानकारी उद्योगपतियों के मध्य साझा की।