पंजाब की प्रचंड जीत पर बोले केजरीवाल, नतीजों ने बताया कौन हैं आतंकवादी ! सुने पूरा भाषण

पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आती हुई दिख रहीं हैं। उसने रुझानों में अब तक 90 से भी ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी हैं। वहीं अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री और AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने इंक़लाबी जीत के लिए पंजाब के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को बधाई भी दी।

पंजाब की प्रचंड जीत पर बोले केजरीवाल, नतीजों ने बताया कौन हैं आतंकवादी ! सुने पूरा भाषण

इससे पहले उन्होंने पंजाब की जीत के बाद दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुँचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया।

पंजाब की प्रचंड जीत पर बोले केजरीवाल, नतीजों ने बताया कौन हैं आतंकवादी ! सुने पूरा भाषण

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पंजाब वालों तुमने कमाल कर दिया। आज जो पंजाब के नतीजे आये हैं वो बहुत बड़ा इंकलाब हैं। चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल हार गए ये बहुत बड़ा इंकलाब हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने कहा था आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला। बस सरकार बदली। उन्होंने आरोप लगाए कि लोगों को जाना बूझकर गरीब रखा गया जबकि हमने ईमानदार राजनीती की शुरुआत की।

MUST READ: UP में फिर बनेगी BJP की सरकार, ट्रेंड कर रहे मुनब्बर राणा

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर और भगत सिंह का सपना अब पूरा हो रहा हैं। ये बड़ी बड़ी ताकतें देश को आगे बढ़ने से रोकना चाहती हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग केजरीवाल को आतंकवादी बता रहें थे पर आज इन नतीजों ने दिखा दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं देश का सच्चा सबूत और देशभक्त हैं।

उन्होंने सभी देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब एक नया भारत बनाएंगे। जहाँ नफरत की कोई जगह नहीं होगी। जहां अमीरों और गरीबों के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम मेडिकल पढ़ाई पर ध्यान देंगे जिससे मेडिकल शिक्षा के लिए हमारे बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा।

MUST READ: Election Result 2022 : रुझानों को देखकर बढ़ा BJP का उत्साह, सामने आया सिंधिया का बड़ा बयान

उन्होंने अन्य विरोधी दलों को चेताते हुए कहा कि आम आदमी को चुनौती मत दो, पुरे देश में इंकलाब आ जाएगा। केजरीवाल ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सब लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करों। आम आदमी पार्टी भगत सिंह के सपनों को पूरा करने वाली हैं। वहीं उन्होंने अपने समर्थकों और जीते हुए उम्मीदवारों से कहा कि हमें अहंकार नहीं करना हैं। इन्होने चुनाव में मुझे कितनी गालिया दी लेकिन हमें इस देश की राजनीती बदलनी हैं। हमे सेवा की राजनीती करनी हैं। आने वाला समय भारत का समय है। भारत को नम्बर 1 बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं।