इंदौर पुलिस द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, अतिथि पोर्टल पर जानकारी देने हेतु, होटल मैनेजरो की ली बैठक

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर: इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशानुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, शहर की होटल/लॉज आदि में बाहर से आने वाले अतिथियों की जानकारी व्यवस्थित रूप से रखने एवं नियमित रूप से उक्त जानकारी पुलिस के अतिथि पोर्टल पर देने हेतु, शहर के ज़ोन-1 क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल/लॉज के मालिक/मैनेजर तथा इनमें कार्यरत् अधिकारियों की एक बैठक आज दिनांक 08 जून 2023 को पुलिस के रीगल चौराहा, रानी सराय स्थित कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी।

 

उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं आसूचना/सुरक्षा) निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में, अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर एवं सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) आनंद सोनी की उपस्थिति में नगरीय क्षेत्र के ज़ोन-1 में स्थित विभिन्न होटल/लॉज के मालिक/मैनेजर तथा इनमें कार्यरत् संबंधित पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।

इस दौरान अति पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कहा कि, इन्दौर शहर प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी होने व देश का एक महत्वपूर्ण शहर होने के कारण प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से काफी संख्या मे लोग नौकरी, शिक्षा एवं व्यवसाय के लिए तो शहर मे आते ही है तथा बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी आते है, जो कि अस्थाई रूप से विभिन्न होटलों/लॉज आदि में रूकते है। अतः शहर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में बाहर से आकर रहने वाले इस प्रकार के लोगों की जानकारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। और ये जानकारी आप लोग आसानी से आज के डिजिटल युग में हमें ऑनलाईन ही उपलब्ध करवा सकें, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस का अतिथि पोर्टल (www.atihi.mppolice.gov.in) बनाया गया है।

उक्त पोर्टल पर सभी होटल/लॉज आदि अपनी कुछ बेसिक जानकारी देकर होटल का रजिस्ट्रेशन करें और आगंतुकों का डेटा भी इस पर डालें जिससे आगंतुकों का डेटा डिजिटल फॉर्म में संग्रहित रहे और आवश्यता पड़ने पर पुलिस द्वारा भी वह जानकारी वेबसाइट से भी ली जा सकेगी और आप लोगों को उसे बार-बार थाने जाकर जानकारी भी नहीं देनी पड़ेगी।उक्त अतिथि पोर्टल www.atihi.mppolice.gov.in पर किस प्रकार रजिस्टेªशन कर तथा जानकारी किस प्रकार अपलोड करें आदि के संबंध में प्रजेन्टेशन के माध्यम से सारी प्रक्रिया को पुलिस टीम द्वारा सभी को विस्तृत रूप से समझाया गया। बैठक में आएं होटल/लॉज के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए, शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।