अपने पिता को उनकी इस हरकत की वजह से कभी माफ़ नहीं कर पाएगी कटरीना, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ को तो सभी लोग जानते हैं। कैटरीना कैफ अपनी अभिनय और खूबसूरती के कारण जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने कई बड़ी मूवीज में काम किया है। कैट की ज्यादातर मूवीज हिट और सुपरहिट जाती हैं। कैट को अपने अभिनय के चलते कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं। कैट की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कैटरीना कैफ ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं। जी हां, कैट ने ज्यादा पढ़ाई-लिखाई नहीं की है। कैटरीना ने इसके पीछे का कारण अपने पिता को ठहराया है। जो अब लोगों के मध्य कुछ ज्यादा ही चर्चा का टॉपिक बना हुआ है।

कैटरीना कैफ के पिता ने की थी उनके साथ यह गलत हरकत, खुद कैटरीना कभी नहीं  करेगी अपने पिता की इस गलती को माफ

Also Read – Pankaj Tripathi के परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःख का कहर

यहां आपको बता दें कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर बेहद ज्यादा सक्रिय रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई शानदार पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिसके चलते उनके फैंस भी उन्हेँ काफी ज्यादा लाइक करते हैं। वहीं कैट बीते कुछ दिनों से अक्सर अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बार एक्ट्रेस के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई है। आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है जिससे हर कई शॉक्ड हैं. कैट ने खुलासा किया हैं कि उनके कम पढ़े-लिखे होने के जिम्मेदार उनके पिता हैं।

KATRINA KAIF LIFE STORY: कभी अपने पिता का प्यार नहीं पा सकी कैटरीना, मां ने  की परवरिश |katrina kaif childhood useen and unknown family video | Patrika  News

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ कुल मिलाकर 7 भाई-बहन हैं। कैटरीना कैफ के पिता एक बिजनेस मैन थे, उनका नाम मुहम्मद कैफ था। कैटरीना कैफ ने बताया कि उनके पिता बहुत बड़े व्यवसायी थे, जिसके चलते उन्हें और उनके फैमिली मेंबर को बार-बार एक देश से दूसरे देश जाना पड़ता था। ऐसे में उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो सकी। कैटरीना कैफ सिर्फ हाई स्कूल पास हैं। उनकी क्वालिफिकेशन के विषय में सुनकर उनके फैंस बेहद ज्यादा आश्चर्यचकित हैं।

कैटरीना कैफ के पिता ने की थी उनके साथ यह गलत हरकत, खुद कैटरीना कभी नहीं  करेगी अपने पिता की इस गलती को माफ

यदि यहां बात की जाएं कैटरीना कैफ और विक्की की तो कैटरीना कैफ ने बीते वर्ष पॉपुलर अभिनेता विक्की कौशल से राजस्थान के 200 वर्ष पुराने फोर्ट में रॉयल वेडिंग की थी। उनकी शादी में कई बड़े स्टारर्स ने शिरकत की थी। कैटरीना कैफ और विक्की की ये शादी उनदिनों बेहद ज्यादा चर्चा का विषय बनी थी।

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding LIVE Updates: Vicky-Katrina Kaif Marriage  News LIVE, Katrina-Vicky Wedding Venue Six Senses Fort Barwara, Katrina Kaif  and Vicky Kaushal's Wedding LIVE Coverage here

 

वहीं दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल माीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसे खुद कपल ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया था। फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आई। वहीं फैंस ने शादी की फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स किए थे। कपल की शादी की तस्वीरें अधिक समय तक गॉसिप का विषय बनी हुई थी।

21 pictures from Katrina Kaif, Vicky Kaushal's wedding ceremony |  Filmfare.com