Karnataka: हिजाब-भगवा का मामला पहुंचा पाकिस्तान, Social Media पर मचा बवाल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 8, 2022

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद लगातार आग पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब यह विवाद पकिस्तान तक पहुंच गया है। साथ ही विवाद को लेकर छात्रों के बीच पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। वहीं सोशल मीडिया (Video viral on social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने का विरोध कर रहे भगवा शॉल लिए कुछ लोग एक अकेली लड़की को घेरकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और इस पर पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

ALSO READ: लंबे समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर दुकानें कुर्क

वायरल वीडियो में हिजाब पहने लड़की को घेरकर कुछ लोग धार्मिक नारे लगा रहे हैं। लड़की ने बताया कि उसे घेरने वाले लोगों में कॉलेज के लोगों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल थे। वहीं भारतीय पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट कर यह वीडियो को शेयर किया था जिसको रीट्वीट करते हुए पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने लिखा कि, ‘मार्टिन लुथर किंग ने एक बार कहा था- नफरत को नफरत से खत्म नहीं किया जा सकता, नफरत को केवल प्यार से खत्म किया जा सकता है। इस दृश्य को देखिए..एक अकेली मुस्लिम लड़की को कट्टरपंथी हिंदुओं की एक बड़ी भीड़ परेशान कर रही है। अकेली लड़कियों को घेरकर नफरत को मत बढ़ाओ।’

https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1490971225166073859?s=20&t=oF7FEyx4YABfW7uInQADOg

वहीं पाकिस्तान से इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस दौरान कई लोग लड़की के हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं कि वो लोगों से घिरी होने के बावजूद डरी नहीं। जीशान सईद नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘भारत की हर मुस्लिम महिला को खासकर इस वक्त बुर्का पहनना चाहिए।’

फहाद नाजिर नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘शर्म करो भारत.’ सईद नैय्यर उद्दीन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कट्टर लोगों के सामने खड़ी इस बहादुर और निडर अकेली लड़की को मेरा सलाम। ऐसा हो सकता है कि ये लड़की ही मुस्लिम विरोधी भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लोगों को एकजुट करे।’

https://twitter.com/nayyarahmad/status/1490972282025816066?s=20&t=vRkmp2AFPTp7u_OwmiMkNw

मुजामिल नाम के एक यूजर ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को टैग करते हुए लिखा, ‘सर, देखिए, भारत में मुसलमानों के साथ क्या हुआ।’