बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और रिया कपूर दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। बताया जाता है कि ये दोनों अक्सर व्हाट्सअप पर चैट पर बात करती रहती है। इन दोनों को खाना पीना बेहद पसंद है। अभी हाल ही में इन दोनों की व्हाट्सअप चैट वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, अभी फिलहाल तो रिया कपूर कोरोना संक्रमित है।
ऐसे में वह इन दिनों अपने घर में ही क्वारंटीन है। उसके बाद भी उन्होंने करीना कपूर उर्फ़ बेबो के लिए एक शानदार गिफ्ट भेजा है। इस गिफ्ट के बारे में आप उनकी इस वायरल व्हाट्सअप चैट में पढ़ सकते हैं। इस चैट को खुद करीना कपूर ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर करीना ने इस चैट को शेयर किया है। इसमें लिखा हुआ है कि मुझे ये बातचीत पसंद है।
आप देख सकते हैं। स्क्रीनशॉट में करीना और रिया दोनों खाने की बात कर रहे हैं। सबसे पहले रिया ने बात शुरू की। उसने करीना से कहा कि मैं आपको हॉट चॉकलेट क्रीम के साथ भेजूं ? तो इस पर जवाब देते हुए करीना ने कहा नहीं-नहीं मुझे पसंद नहीं है। फिर रिया ने कहा हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम ?
तो करीना ने जवाब में कहा हां ये अच्छा है। इसके जवाब में रिया ने बोलै ठीक है मैं बिस्किट और हॉट फज भेजती हूं वनीला आइसक्रीम ऑर्डर करो। उनकी इस चैट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी रिया ने बेबो के लिए चॉक्लेट्स भेजे थे। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर कर अपनी ख़ुशी जाहिर की थी।