नेशनल टीवी पर रोमांटिक हुए Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash को किया Kiss, शर्माने लगी एक्ट्रेस

diksha
Published on:

मुंबई। टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हर साल खूब लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन इसी के साथ यहां एक न एक प्यार भरा रिश्ता भी दिखाई देता है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी. इन दोनों की लव स्टोरी ने शो में चार चांद भी लगा दिए. कई बार तो यह कहा गया कि शो की टीआरपी के लिए इन दोनों की नजदीकियों को बताया जा रहा है. लोगों को यह कहते भी सुना गया था कि शो में साथ हैं बाहर आते ही एक दूसरे एक को भूल जाएंगे. इन सभी बातों पर तब विराम लग गया जब सो के बाद भी यह दोनों अक्सर साथ देखे जाने लगे. आए दिन दोनों की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसने करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ कुछ ऐसी हरकत करती है कि तेजस्वी शर्म से पानी पानी हो गई.

करण और तेजस्वी (Karan And Tejasswi) का यह वीडियो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa) के शो खतरा खतरा खतरा का है. शो पर पहुंचे कपल ने यहां खूब धमाल मचाया और मैं तेनू समझावां गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए. यह दोनों डांस करते हुए एक दूसरे में इतना खो गए कि इन्हें आसपास का कुछ ध्यान ही नहीं था. इसी दौरान करण (Karan) ने तेजस्वी (Tejasswi) को गालों पर किस कर दिया. करण ने जैसे ही तेजस्वी को किस किया तेजस्वी शर्म से लाल हो गई.

Must Read- Alia Bhatt और Ranbir Kapoor के Unseen Wedding Photos हुए Viral, दिखी कमाल की बॉन्डिंग

 

शो से एक और वीडियो सामने आई है फराह खान (Farah Khan) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. जबसे करण और तेजस्वी का वीडियो सामने आया है यह तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं.