करण जौहर ने बताई कंगना रनौत के साथ काम न करने की वजह, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

anukrati_gattani
Published on:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और डायरेक्टर करण जौहर के बीच के पंगा जग जाहिर है। अक्सर एक्ट्रेस को करण जौहर पर निशाना साधते देखा गया है। दरअसल, कॉफी विद करण शो में एक बार कंगना पहुंची थी। वहीं, उसमें कंगना ने उन्हें मूवी माफिया ठहराया था। इसके अलावा कंगना ने करण पर भाई-भतीजावाद आरोप लगाया था। वहीं, करण की अपनी फिल्म साथी के प्रमोशन के दौरान कंगना को लेकर सवाल पूछने पर उनके साथ फिल्में नहीं करने का कारण बताया था। वहीं, करण का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Also read- अब एक और नई मुसीबत में फंसे एक्टर Nawazuddin Siddiqui, इस टीवी विज्ञापन के बाद दर्ज हुआ केस

कंगना के साथ काम नहीं करने पर करण ने बताया है कि उस शो में वो मेरी गेस्ट बनकर आई थी इसलिए मुझे उसकी बात सुननी थी। उसको अपनी राय रखने का अधिकार है, पर जब वो भाई-भतीजावाद बढ़ाने का आरोप लगा रही है तो मुझे लगता है कि उसको इसका मतलब भी नही पता है। क्योंकि भाई-भतीजावाद का अर्थ क्या है? क्या मैंने अपने बेटा, बेटियों, भतीजा, भतीजी को अपने साथ काम कराया है?

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बारे में बोलते हुए करण ने कहा है कि सिर्फ मैंने दो स्टार किड्स को आलिया और वरुण धवन को लॉन्च किया है। सिद्धार्थ का इनमें से है जिनका पहले फिल्म जगत से कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने जब मुझे मूवी माफिया कहा तो इसका क्या अर्थ है? हम उसको काम नहीं दे रहे तो क्या ये मूवी माफिया कह दिया जाएगा। क्या यही हमको माफिया बनाता है? यह हम अपनी मर्जी से थोड़ी ना करते है। शायद मैं इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे उनके साथ काम करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। यह तो अपनी मेरा अपना ओपिनियन हुआ। इससे कोई मूवी माफिया नहीं बन जाता है।