कारम डेम को लेकर भाजपा प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी, का एक बयान सामने आया है उन्होंने प्रशसन के बारे में बात करते हुए कहा की कारव डैम से होने वाले पानी के रिसाव से बिगड़ते हालातो को जिस तरह मध्यप्रदेश व् इंदौर के प्रशासन ने वक्त रहते संभाला है वह वाकई काबीले तारीफ़ है, इस भयानक काल का ग्रास बनने से को जिस प्रकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सेना, NDRF, SDRF स्थानीय प्रशासन रोक रहा है, दिन रात सब लगे हैं वो वाकई प्रशंसा के हकदार हैं। लेकिन इस बात को भी नहीं झुठलाया जा सकता है की यह घटना भ्रस्टाचार और स्वयं के स्वार्थ सिद्धि के चलते हुए थी जिससे हज़ारो जान पर संकट आ गया था, ऐसे हालातो में न सिर्फ प्रदेश के मुखिया ने अपने हौसले का परिचय दिया बल्कि 24/7 कंट्रोल रूम से अनअथक मॉनिटरिंग कर इस कठिन वक्त पर जो आपने संवेदनशील जिम्मेदारी निभाई है उससे प्रदेश की जनता को यह विश्वास जरूर हो गया है की हर आपदा से निपटने के लिए प्रदेश तैयार है।
Also Read – कजरी तीज आज, जानें पूजन विधि और व्रत कथा
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा की काश कांग्रेस इस पर फूहड़ राजनैतिक रोटियां सेकने की बजाय उन 40 गांवों मे लोगो की मदद के लिए शिविरों मे आगे आती तो उनका भी एक मानवीय चेहरा सामने आता कि कांग्रेस विपदा मे मदद करती है परंतु दुखद है कि एसा नहीं हुआ!आज भी वक्त है कमलनाथजी यदि आपका हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर, तिरंगा लगाकर सेना के उन जवानो का हौसला बढ़ाने कारव डैम पहुँचेगा तो सच्ची देशभक्ति दिखेगी न कि कोरी “राजनैतिक अवसरवादिता”!
विपदा मे मदद कीजिए, राजनीति करने के लिए वक्त है!