Kamya Punjabi On OTT: काम्या पंजाबी ने बॉलीवुड की इस दिग्गज हसीना पर साधा निशाना, बोली- उनको एक्टिंग बिल्कुल भी नहीं…

Share on:

Kamya Punjabi On OTT: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी लंबे अरसे से अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हुई आ रही हैं। एक्ट्रेस काम्या टीवी की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से टीवी पर नजर आ रही हैं और वह अपने टॉलीवूड करियर से बेतहशा हैप्पी भी हैं। अभी हाल ही में ओटीटी पर काम करने को लेकर काम्या ने बॉलीवुड की एक बड़ी और लोकप्रिय एक्ट्रेस पर निशाना साधा है। जिसके चलते उनका ये स्टेटमेंट लाइमलाइट में आ गया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AACHHO JAIPUR (@aachho)

वहीं टॉलीवूड एक्ट्रेस काम्या के अनुसार वह नहीं चाहती की स्टार्स को टीवी, ओटीटी और फ़िल्मी स्टार्स की श्रेणी में रखा जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ये भी साझा किया कि कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने कमा को सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। लेकिन फिर भी वह उस कंटेंट में होते हैं। वहीं अभिनेत्री काम्या ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड की एक हसीना पर सीधे तौर पर तंज कसा हैं। अभिनेत्री की बातों को लोग सोनाक्षी सिन्हा के वेब शो दहाड़ से कनेक्ट कर रहे हैं।

 

Also Read – Priyanka South Debut: प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्ट्रेस करने जा रही है साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू, इस एक्टर के साथ फिल्म में आएगी नजर

काम्या पंजाबी ने अभी मौजूदा समय में हुए अपने एक इंटरव्यू के बीच कहा कि वह क्षमा चाहती हैं, लेकिन वह उनका नाम नहीं लेंगी। अभी हाल ही में वह एक वेब शो देख रही थी, जिसमें एक दिग्गज कलाकार, एक बहुत बड़े एक्टर की बेटी ने अपने ओटीटी करियर का आगाज किया। उन्होंने शो देखना प्रारम्भ किया और उनसे एक एपिसोड से अधिक देखा नहीं गया क्योंकि उन्हें अभिनय नहीं आता हैं। लेकिन कोई क्या कर सकता है। वह एक बड़े अभिनेता की बेटी है, और फिर वह वेब शो कर रही है।

 

इसी के साथ एक्ट्रेस काम्या के काम की बात की जाएं तो उन्हें ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’, डोली अरमानों की, पिया का घर और संजोग जैसे सीरियल्स में देखा गया है। काम्या का ऐसा मानना है कि वह उस प्रकार की इंसान नहीं है जो फिल्मों या ओटीटी में ही बने रहें। उन्हें टेलीविजन बेहद ज्यादा पसंद है और वहीं उनकी प्राथमिकता है। वहीं एक्ट्रेस ने अधिक बात करते हुए बताया कि टीवी उनका पहला प्यार है।