इंदौर में लालवानी की ‘रिकॉर्डतोड़’ जीत का श्रेय अक्षय कांति बम को मिला

Share on:

लोकसभा चुनाव में एमपी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंदौर में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद शंकर लालवानी ने बंपर जीत के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। इस जीत पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है। विजयवर्गीय ने इंदौर में लोकसभा चुनाव की जीत का श्रेय कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम को देते हुए कहा कि पौने बारह लाख की जीत में अक्षय बम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

दरअसल विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कहा कि इंदौर में लालवानी को 11.75 लाख वोट के अंतर वाली रिकॉर्ड जीत मिलने में कारोबारी बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय का भी योगदान है। इतना ही उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लालवानी इतने बड़े अंतर से जीते हैं कि उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता।

बतातें चले कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट पर अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा था। लेकिन नामांकन वापसी के आखिरी तारीख को कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नही शामिल हुआ । गौरतलब है कि बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने रिकार्ड जीत हासिंल करते हुए सबसे ज्यादा मतों से इतिहास बनाया है। उन्होंने 12 लाख 26 हजार 751 वोटों से जीत हासिल की है।