कैलाश विजयवर्गीय ने लिया विधानसभा 1 में मकान, अब यही रह कर करेंगे क्षेत्र वासियों की सेवा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 16, 2023

इंदौर। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अब क्षेत्र एक ही निवासी भी हो गए है। उन्होंने संगम नगर स्कीम नंबर 51 में मकान नं. 255 को अपना नया निवास बनाया है, जिसका मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को आधिकारिक तौर पर गृह प्रवेश किया। इसी मकान से उनका विधायक कार्यालय भी संचालित किया जायेगा। यहां से ही क्षेत्र की जनता की सेवा, उनके सभी काम और लोगो से मुलाकात की जाएगी। संगम नगर क्षेत्र एक के सभी इलाकों से मध्य में होने की वजह से यहां मकान लिया गया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने लिया विधानसभा 1 में मकान, अब यही रह कर करेंगे क्षेत्र वासियों की सेवा

मकान के बाहर भगवा कलर की नेम प्लेट लगाई गई है, जिस पर कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय का नाम लिखाया गया है। शुभारंभ के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के तमाम पत्रकारों को प्रीतिभोज के लिए मकान पर आमंत्रित किया। यहां सभी पत्रकारों के साथ विजयवर्गीय ने पारिवारिक माहौल में वन टू वन चर्चा और भोजन किया। इस दौरान तमाम पत्रकारों का कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथो से बर्फी खिलाकर मुंह मीठा करवाया।