JSW पेंट्स का 100 करोड़ बिक्री आंकड़ा पार

Share on:

मुंबई। पिछले कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था में सुधार मांग में वृद्धि तथा ग्राहकों द्वारा पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को प्राथमिकता दिए जाने की वजह सेए भारत में सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल पेंट्स का निर्माण करने वाली एवं 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर की परिसंपत्ति वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्साए जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने अक्टूबर 2021 में 100 करोड़ रुपये की मासिक बिक्री के आंकड़े को पार किया। व्यावसायिक दृष्टिकोण से यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस प्रकार जेएसडब्ल्यू पेंट्स सर्वाधिक तेज गति से यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय पेंट कंपनी बन गई है। 100 करोड़ रुपये मासिक बिक्री को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जेएसडब्ल्यू पेंट्स वित्त वर्ष 22 में 1000 करोड़ रुपये के राजस्व के आंकड़े को पार करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

ALSO READ: Indore News: शादी ब्याह का सीजन शुरू, खाद्य तेलों की मांग में इजाफा

सिंगल ऑनलाइन स्‍टोर में किया एकीकरण

मुंबई। अमेजन ने आज घोषणा की है कि उसने अपने ग्रोसरी स्‍टोर फ्रेश एंड पैंट्री का एकीकरण अमेजन फ्रेश नामक एक सिंगल यूनीफाइड स्‍टोर के साथ पूरा कर लिया है। भारत में 300 से ज्‍यादा शहरों में उपलब्‍ध नया स्‍टोर एक सिंगल ऑनलाइन डेस्‍टीनेशन के रूप में उपभोक्‍ताओं को बेजोड़ बचतए उत्‍पादों का विस्‍तृत चयन और तेज एवं सुविधाजनक डिलीवरी विकल्‍प की निरंतर पेशकश करना जारी रखेगा। उपभोक्‍ताओं के लिए एक प्रत्‍येक चीज और प्रतिदिन स्‍टोर बनने की प्रतिबद्धता से प्रेरित सिद्धार्थ नाम्‍बियार ने हमसे इस बारे में बात की कि कैसे टीम ने इस उपलब्धि को हासिल किया और उपभोक्‍ता नए अमेजन फ्रेश स्‍टोर से क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेजन फ्रेश स्‍टोर एक उपभोक्‍ता केंद्रित कंपनी हैं और अपने ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभवए चयन के लिए विस्‍तृत श्रृंखला और बेहतर मूल्‍य एवं सुविधा की पेशकश करने के लिए हम उनकी जरूरत का हमेशा ध्‍यान रखते हैं।