भारत में छोटे बच्चों को लगाए जाने वाले टेलकम पावडर्स में जॉनसन बेबी पाउडर (Johnson Baby Powder) सबसे ज्यादा लोकप्रिय और विश्वसनीय बेबी पावडर माना जाता है। आलम ये है कि यह बेबी पावडर नवजात शिशुओं के उपयोग में आने वाली चीजों में अनिवार्य रूप में शामिल हो गया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार एक लेब टेस्ट में यह नामी बेबी पावडर विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा नहीं उतरा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन इस बेबी पावडर का निर्माण करती है।
लेब टेस्ट में हुआ फेल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में छोटे बच्चों का लोकप्रिय पावडर जॉनसन बेबी पाउडर कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला की लैब टेस्टिंग में फेल हो चूका है। कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला की लैब टेस्टिंग की रिपोर्ट में पता चला था कि जॉनसन बेबी पाउडर का पीएच वैल्यू तय स्टैंडर्ड के अनुरूप नहीं है।
कंपनी अब महाराष्ट्र में अपने बेबी पाउडर की मैन्यूफैक्चरिंग और विक्रय नहीं कर सकेगी
महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने भारत में लोकप्रिय जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया है। FDA ने मुंबई और मुलुंड में इस पावडर के मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है। FDA के निर्देशानुसार कंपनी अब महाराष्ट्र में अपने बेबी पाउडर की मैन्यूफैक्चरिंग और विक्रय नहीं कर सकेगी। FDA की रिपोर्ट्स के अनुसार पाउडर के सैंपल स्टैंडर्ड क्वालिटी मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रसिद्ध बेबी पाउडर के सैंपल मुलुंड, मुंबई, पुणे और नासिक से एकत्रित किए गए थे।