कुलग्राम। आज यानि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग के दौरान एक रेलवे पुलिसकर्मी की जान चली गई। हालांकि समय रहते अस्पताल जरूर पहुंचाया गया, लेकिन पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अभी के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, ये आतंकी हमला कुलगाम के वनपोह इलाके का बताया जा रहा है। यहां आतंकियों ने बंटू शर्मा नाम के रेलवे पुलिसकर्मी पर गोलियां चला चलाई।
ALSO READ: अफगानिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा भी चिंता का विषय: PM मोदी
हादसे में बंटू बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में गंभीर अवस्था में एडमिट करवाया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आंतकी कौन से संगठन के थे, कुल कितने आतंकियों ने ये हमला किया था। अभी के लिए सुरक्षाबल मुस्तैद हो गए हैं और घटना के तुरंत बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों की जल्द से जल्द धरपकड़ की जा सके।
गौरतलब है कि, यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी कई बार श्रीनगर में आतंकियों ने हमला किया है। वहीं हालही में आतंकियों द्वारा इसी तरह से एक जवान की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अब शुक्रवार को एक पुलिस जवान को भी मार दिया गया है। मतलब आतंकियों द्वारा सीधी चुनौती दी जा रही है, जिसका जवाब अब सुरक्षाबलों को देना होगा।