भोपाल : कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही है। हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी को ज्वाइन करने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया है।
लेकिन जब से कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही है। इसके बाद से ही मध्यप्रदेश कांग्रेस खेमे में खलबली सी मच गई है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं, ऐसे में कमलनाथ और नकुलनाथ का नाम सामने आना कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा झटका है।
इन खबरों के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बीजेपी ने अफवाहों का कुचक्र चलाया है। पटवारी ने दावा किया कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है और कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की तमाम खबरों गलत बताया है।
पटवारी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत का सिलसिला लगा रहा है। कमलनाथ को हर परिस्थिति में कांग्रेस के साथ खड़ा रहते हुए मैंने देखा है। कमलनाथ आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक साथ रहेंगे। यह मेरी नहीं बल्कि कमलनाथ की भावना है जो उन्होंने मुझसे व्यक्त की। जीतू ने कहा कि मीडिया का ऐसा दुरुपयोग देश के लिए चुनौती के साथ बेहद घातक भी है।
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के नजदीकी वक्त में बीजेपी के एक षड्यंत्र का पटाक्षेप हुआ है। जल्द ही कमलनाथ भी मामले को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे। कमलनाथ से चर्चा के दौरान यह भी साफ हुआ कि बीजेपी अब किसी भी स्तर पर गिरकर राजनीति कर सकती है।