इंदौर : इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट समेत मध्यप्रदेश में कुल 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. बहुत जल्द प्रदेश में सभी 28 सीटों पर मतदान होगा. इससे ठीक पहले प्रदेश में सियासी पारा भी चरम पर नज़र आ रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर डीआईजी कार्यालय पहुंचें.
इस दौरान डीआईजी ऑफिस के सामने जीतू पटवारी और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. जहां जीतू पटवारी कई बार एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी पर रौब झाड़ते हुए दिखें. पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि, आप क्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है. भाजपा के लोग हमे धमकाते हैं भाजपा ज्वाइन करने के लिए कहते हैं. ऐसे कैसे हो सकता है ? आप लोग उन्हें संरक्षण देते हो. पटवारी और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के बीच आगे बहस बढ़ती गई. आगे पटवारी ने अपनी आवाज तेज करते हुए कहा कि, गलत बात मत करो रघुवंशी. मेरे रिकॉर्ड में हो.
बता दें कि जीतू पटवारी और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के बीच DIG कार्यालय के बाहर काफी लंबी बहस चली. अब जीतू पटवारी का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ‘जीतू भैया संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’ जैसे नारे भी लगाते हुए देखें जा सकते हैं. सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू समेत इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, इंदौर-1 विधायक संजय शुक्ला, सत्यनारायण पटेल और कृपाशंकर शुक्ला सहित कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहें. वहीं DIG कार्यालाय पर भारी पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली.