झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन मामले में समन भेजा है, जिसके अनुसार हेमंत सोरेन को कल ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड में कथित खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व ईडी को खनन मामले में आरोपी और मुख्यमंत्री सोरेन के खास माने जाने वाले पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक प्राप्त हुई थी। अब ईडी के द्वारा सीएम सोरेन को पूछताछ के लिए तलब किया जाना ईडी की सख्त कार्यवाही की ओर इशारा कर रहा है।
इस तरह कसा ईडी ने शिकंजा
झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। पंकज मिश्रा के साथ ही इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों न्यायिक हिरासतमें हैं जिन्हे 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर 24 अगस्त की छापेमारी में ईडी को झारखंड पुलिस की दो AK-47 राइफल भी मिली थीं। साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कई स्थानों पर तलाशी ईडी ने छापेमारी की कार्यवाही की थी।
Also Read-Live Darshan: कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन