जल जीवन मिशन: मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से संवाद

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: February 3, 2022
MP News

Jal Jeevan Mission: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जल जीवन मिशन से लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ग्रामवासियों, जन-प्रतिनिधियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर नल से जल प्रदाय से हुई सुगमता और जल जीवन मिशन की योजनाओं के समुचित संचालन एवं संधारण के संबंध में भी संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान से संवाद के लिए जल जीवन मिशन में जिन जिलों के ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुँचाया गया है, उनमें से 16 जिलों के एक-एक ग्राम को चुना गया है।

must read: राहुल गांधी पर बरसे कानून मंत्री, कहा- खुद को भारत का राजा समझते हैं आप!

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन(National Water Life Mission) में प्रदेश के लगभग हर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नल से जल-प्रदाय की योजनाओं के कार्य चल रहे हैं। अब तक 46 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुँचाया जा चुका है। प्रदेश में 4 हजार 44 ग्राम ऐसे हैं, जहाँ हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। मिशन का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान भोपाल जिले के बिलखिरिया, सीहोर के सतपिपलिया, देवास के बरखेड़ा कायम, सागर के चकेरी, पन्ना के रायनगर, जबलपुर के नीमखेड़ा, मण्डला के भँवरदा, सिवनी के मुनगापार, रीवा के जुडमुनियाँ मुरली, नीमच के उम्मेदपुरा, अशोकनगर के सेहराई, छिंदवाड़ा के मऊ, अनूपपुर के हर्राटोला, उज्जैन के रणायरापीर, दमोह के सिमरीशुक्ला और निवाड़ी जिले के बवई ग्राम के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।