75 बाल विकलांगों की सर्जरी करवाएंगे जयसिंह जैन, करी घोषणा

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर । अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव रविंद्र नाट्य गृह में ज़ोर शोर एवं उल्लास के साथ मनाया गया।महोत्सव का शुभारंभ इंदौर नगरनिगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विशेष अतिथि जयसिंह जैन,देवेन्द्र डुंगरवाल, दीपक जैन टीनू,राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती, संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, सांस्कृतिक चेयरमैन प्रियंक शाह,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने किया।

Must Read- सांसद ने उपराष्ट्रपति के बचपन की सुनाई कहानी, वेंकैया नायडू के छलक आए आंसू, सदन हो गया भावुक
मेयर भार्गव ने कहा शपथ के बाद प्रथम सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग ले रहा हूँ जहां खचाखच भरे हॉल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने पाँच सूत्रिय कार्यकृम की चर्चा करते हुए फेडरेशन को भी अहिल्या वन विकसित करने का आव्हान किया।विशेष अतिथि जयसिंह जैन ने घोषणा करी कि फेडरेशन 1008 विकलांग बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी करवा रहा है अतः मैं आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 विकलांग बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी मेरी ओर से करवाऊँगा। विशेष अतिथि देवेन्द्र शालिनी डुंगरवाल नें 9 जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति के लिए अपनी ओर से पुरस्कार दीये।

200 साल की ग़ुलामी से आज़ादी दिलवाने वाले सुखदेव,भगतसिंह, राजगुरू, मंगल पाण्डे, झाँसी की रानी, चंद्रशेखर आज़ाद,सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी और अंग्रेज़ों के अत्याचार को जीवंत दिखाता हुए जलियाँवाला बाग आदि की प्रस्तुति की जिसे देखकर श्रोताओं ने उनके बलिदान को नमन करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी ।168 मेंबर्स ने प्रस्तुति दी जिसमें तीन वर्ष की बच्ची से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग भी थे ।सेनानियों के त्याग एवं शौर्य की प्रस्तुति के लिए 21000 रू का प्रथम पुरस्कार प्राइम ग्रुप को प्राप्त हुआ, द्वितीय 15000 रू का प्रोफेशनल यूनिटी एवं तृतीय पुरस्कार रू 11000 का क्लासिक ग्रुप को प्राप्त हुआ।शेष 6 ग्रुप को तीन तीन हज़ार के प्रोत्साहन पुरस्कार दीये गये।

देश भक्ति के गानों पर तम्बोला खेलते हुए सदस्यों ने तिरंगा झण्डा फहराते हुए पूरे हाल में टिमटिमाती रोशनी की और पूरा हॉल भारत माता की जय एवं वंदे मातरम से गुंजता रहा।राष्ट्र प्रेम के जोश भरे गानों के तंबोला पुरस्कार अजय जैन,अभय जैन एवं सुरेंद्र जैन द्वारा दीये गये ।इस अवसर पर फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन, पियुष जैन,संजय नाहर एवं रीजन चेयरमैन तरूण क़ीमती ने भी संबोधित किया ।कार्यकृम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव जिनेश्वर जैन एवं नरेन्द्र भण्डारी ने किया । आभार सनोज जैन ने व्यक्त किया ।