Jabalpur News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के मैस में कठहल की सब्जी खाते ही बीमार हुए सैकड़ों बच्चे, जानें पूरा मामला

Share on:

जबलपुर। रामपुर स्थित आदिवासी एकलव्य हॉस्टल करीब 460 से ज्यादा बच्चों को मेडिकल और विक्टोरिया अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों को रात में लगभग आठ बजे मैस में खाना परोसा गया। खाने के दौरान उन्हें कटहल की सब्जी भी दी गई, जिसे खाने के बाद बच्चे बीमार हुए और फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए।

मिली गई जानकारी के अनुसार रामपुर एकलव्य हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अचानक 460 बच्चों को उल्टी होने लगी और एक के बाद एक सब बेहोश होने लगे। बताया जा रहा है कि बच्चों ने शाम को कटहल की सब्जी खाई थी, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल इस बात की जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन को दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

जांच में जुटे एक्सपर्ट

छात्रावास की मैस में बच्चों को परोसे गए खाने की जांच शुरू की गई। एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंच कर खाने का सैंपल लिया गया। जब बच्चों से पूछताछ की तो अधिकतर बच्चों ने कहा कि कटहल की सब्जी खाने के बाद ही उन्हें उल्टी होने लगी। वहीं कई बच्चों ने बताया कि खाने में रोज की तरह ही सामान्य खाना परोसा गया था। लेकिन कटहल की सब्जी खाने के बाद उनके पेट में दर्द शुरू हो गया और फिर उन्हें दस्त लग गए। बच्चों और मैस पर काम करने वालों की बयान के आधार पर खान की जांच की जा रही है साथ ही साथ में इसमें खाना बनने वाली जगह की भी जांच की जा रही है।