इजराइली फिल्म मेकर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बताया ‘प्रोपेगेंडा’, जानें क्या है मामला

shrutimehta
Published on:

मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इसी साल रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित है। आपको बता दें कि रिलीज होने के साथ ही ये मूवी हर जगह छा गई थी। कई लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया वहीं दूसरी ओर कई लोग फिल्म को देखने के बाद भड़क भी गए थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ सुपरहिट हुई थी। हाल ही में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन गोवा में हुआ था। इस इवेंट में इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है, जिससे अब ठंड के मौसम में इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है।

Also Read – Urfi Javed ने एक बार फिर पार की बोल्डनेस की हदें, कपड़ों के टुकड़ों से ढका शरीर

The Kashmir Files Controversy: 'द कश्मीर फाइल्स' को IFFI जूरी हेड ने बताया  वल्गर और प्रोपेगेंडा, अनुपम खेर ने किया पलटवार - the kashmir files  controversy anupam kher slams IFFI jury head

Also Read – MP Weather: प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए- किस जिले में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने कही ये बात

फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते हुए कहा कि,’इस मूवी को देखने के बाद हम सभी बहुत परेशान थे। यह फिल्म हमें अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड लगी थी। इतने सम्मानित समारोह के लिए यह मूवी बिलकुल भी सही नहीं है। मैं यहां सभी के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि इस फेस्टिवल की यही खास बात है कि हम यहां आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और उस पर चर्चा करते हैं।’ बता दें कि इजराइली फिल्म मेकर के बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गई है। कई लोगों को नदाव लैपिड का ये बयान बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। यूजर्स नदाव को जमकर ट्रोल तक रहे हैं।